स्टेट चैम्पियनशिप में 28 निशानेबाजों को मिली जगह
Jun 16, 2024, 18:54 IST
-प्री. यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में ईगल आई शूटिंग अकादमी को छह पदक
प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने 22वीं प्री. यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक सहित छह पदक जीते हैं। इसमें प्रदर्शन के आधार पर अकादमी के 28 निशानेबाजों ने 5 जुलाई से दिल्ली में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप के लिये जगह पक्की कर ली है।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने रविवार को बताया कि अयोध्या में 10 से 13 जून तक आयोजित चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में ईगल आई की निशानेबाज अर्चना पॉल ने स्वर्ण, खुशबू देवी व सार्थक ने रजत और दिव्यांशी, आयुषी वर्मा एवं आशुतोष मिश्र ने कांस्य पदक जीता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश