23 खिलाड़ी यूपी की अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए देंगे ट्रायल

 




मुरादाबाद, 25 सितम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने बुधवार को बताया कि जोन के 23 खिलाड़ियों को यूपी की अंडर-23 क्रिकेट टीम के ट्रायल्स के लिए चिन्हित किया गया है। इन खिलाड़ियों के ट्रायल्स यूपीसीए द्वारा कमला क्लब कानपुर में लिए जाएंगे। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम में मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रायल्स के लिए चिन्हित किए गये खिलाड़ियों में मुरादाबाद से शांभव सिंह, मिर्जा इंतजार बेग, अब्दुल वसीम अख्तर, आर्यन चौधरी, मो. शुएब, गौरव पाल, सिद्धार्थ चौधरी पर्व सिंह, करीम, यश चौधरी, वेंक्टेश द्विवेदी, सार्थक चौधरी, नरेंद्र पाल, मुख्तार अशरफ, अक्षु बाजवा, प्रियांशु गौतम, आसिम नजर, गर्वित अग्रवाल, नकुल गुप्ता, विशाल तोमर, सिद्धार्थ, विजय पाल सिंह व मो. अरबाज शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल