20वीं सीनियर नेशनल साइक्लिंग प्रतियोगिताः मप्र की संध्या मौर्य ने क्रासकंट्री टाइम ट्रायल में जीता कांस्य पदक

 


भोपाल, 4 मई (हि.स.)। हरियाणा के पंचकुला शहर में गत दिनों आयोजित 20वीं सीनियर नेशनल साइक्लिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी संध्या मौर्य ने साइक्लिंग के क्रासकंट्री टाइम ट्रायल में खेल का शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। संध्या मौर्य ने 30 कि.मी. की इस ऑफ रोड प्रतियोगिता में एक घंटे 14 मिनट 45:689 सेकेण्ड का समय लेकर कांस्य पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की रूबिका गायकवाड द्वितीय स्थान पर और कर्नाटक की स्टॉर नारजारी प्रथम स्थान पर रही।

संध्या मौर्य ने शनिवार को भोपाल पहुंचने पर खेल और युवा कल्याण संचालक रविकुमार गुप्ता से अपने प्रशिक्षक विशल सिंह सेंगर के साथ सौजन्य भेंट की और अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि संध्या मौर्य गतवर्ष भी भारतीय टीम में चयति हुई थी। संध्या मौर्य वर्तमान में एषियन चैम्पियनशिप की तैयारी भोपाल मे कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश