फुटबाल : भारती विद्या भवन ने एसआर ग्लोबल स्कूल को हराया, जयपुरिया ने पुलिस मार्डन स्कूल को दी मात
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। अविनाश चंद चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल
टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। दोनों ही मैच में कांटे की टक्कर
रही। पहले क्वार्टर फाइनल में जयपुरिया स्कूल ने पुलिस मार्डन स्कूल को 3-1 से हरा
दिया। वहीं दूसरे मैच में भारती विद्या भवन ने एस.आर. ग्लोबल स्कूल को 5-3 से
हराया।
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल और पुलिस
मॉर्डन स्कूल के बीच हुए मैचमें पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ में सेठ आनंद राम जयपुरिया
स्कूल की ओरसे देवांश
शुक्ला ने 22वेंमिनट में
गोल कर के स्कोर को (1–0) कर दिया। वहीं पुलिस मॉर्डन स्कूल कि ओर से
आर्यन ने 28वें मिनट में
गोल कर के स्कोर को(1–1) बराबर कर
दिया। मैच के
अंत तक स्कोर (1–1) ही रहा। अंत में ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया
गया, जिसमें सेठ आनंद राम जयपुरिया ने मैच
को (3–1) से जीत
लिया।
वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैचएस आर ग्लोबल स्कूल और भारती विद्या
भवन के बीच हुआ। इस मैच के
पहले हॉफ में ग्लोबल स्कूल की ओर से अफसारने5वेंमिनट ओर उत्कर्ष ने 11वेंमिनट में गोल कर के मैच स्कोर को(2–0) कर दिया। वहीं भारती विद्या भवन कीओर से पहले हॉफ में अभिषेक ने 15 मिनट में गोल किया। फिर दूसरे हॉफ में सुभोद ने 40 मिनट में गोल किया। मैच स्कोर को (2–2) की बराबरी पर ला दिया। मैच के अंत तक स्कोर (2–2) ही रहा। अंत में ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया
गया, जिसमें भारती विद्या भवन ने मैच को (5–3) से जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / बृजनंदन यादव