18 वीं नेशनल एयरोबिक्स प्रतियोगिता में मुरादाबाद के दस खिलाड़ियों का चयन

 












- यह प्रतियोगिता कर्नाटक के माण्डया में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होगी : रिम्पी सिंह

मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। 18 वीं नेशनल एयरोबिक्स प्रतियोगिता में मुरादाबाद जिले के दस खिलाड़ियों का चयन हुआ है। एयरोबिक्स की जिला सचिव रिम्पी सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता पीईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैम्पस, माण्डया कर्नाटक में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक एयरोबिक्स एंड फिटनेस एसोसिएशन कर्नाटक द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

इस प्रतियोगिता के सभी चयनित खिलाड़ियों को देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए सभी बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए केपीएस मुरादाबाद की प्रधानाचार्या माला पाठक ने माला पहनाकर समस्त खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।

फिटनेस एयरोबिक्स में केपीएस से इरा अग्रवाल, आद्या रस्तोगी, ध्वनि गोयल, गीतिका गौर, सेंट मैरीज से विदुषी पॉल, फलक अशद, दानिया अशद, केयर फी डॉस स्टूडियो से पल्लवी सिंह और वी के प्रजापति चयनित हुए ।

एयरोबिक्स एंड फिटनेस एसासिएशन के पदाधिकारी विशाल सिंह, रिम्पी सिंह, नीलू सिन्हा, मयंक कुमार, सचिन नयनवाल, अमित भंडारी, मनोज कुमार, मुदित, विकांत, रेशू वालिया ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन देते हुए जीत की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम