किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग-2026 : 108 रन से जीती द आर्यन्स बैशर्स
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग-2026 में बुधवार को द आर्यंस बेसर्स व सीएसएस रायलस के बीच मैच संपन्न हुआ। जिसमें द आर्यन्स बैशर्स ने 108 रन से जीत हासिल की। 7 बॉल में 12 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले द आर्यंस बेसर्स के आदि लिट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीएसएस रायलस ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग चुनी। आर्यन्स बैशर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 29.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जिसमें उजैर अहमद ने 45 बॉल में 64 रन और मोहम्मद शरीक ने 34 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। सीएसएस रायलस की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुरुषार्थ, शुएब, कामरान ने 2-2 विकेट लिए।
सीएसएस रायलस ने बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। जिसमें सक्षम ने 33 बॉल में 31 रन व हसन ने 19 बॉल पर 21 रन की पारी खेली। द आर्यन्स बेशर्स की ओर से बोलिंग करते हुए आदि लिट ने 3 विकेट ब अदनान, आदित्य, राजदीप ने 2-2 विकेट लिए। 7 बॉल में 12 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले सीएसएस रायलस के आदि लिट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर एनपीएस के प्रधानाचार्य शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल