विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने सिंगापुर के व्यापार व उद्योग मंत्री से मुलाकात की

 


नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने साेमवार को सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात की।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, व्यापार, अर्धचालक, अंतरिक्ष, हरित ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला और रक्षा पर चर्चा की। आशा है कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/संजीव