: वाई एस आर तेलंगाना पार्टी तेलंगाना चुनाव लड़ने से दूर: शर्मिला
हैदराबाद, 02,नवंबर (हिं.सा) वाई एस आर तेलंगाना पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. शर्मिला ने ये बात हैदराबाद में आयोजित एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कही.
शर्मिला ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के जीतने का अवसर मिला है और उनका पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने ऐलान किया कि जब सरकार बदलने का मौका हो तो अड़ंगा लगाना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा की तरह जनता के बीच रहेगी और उनके समस्याओं पर आवाज बुलंद करती रहेगी।
शर्मिला ने कहा कि उन्हें तेलंगाना में वोटो का विभाजन को रोकना है ताकि उसका फायदा मुख्यमंत्री के सी आर को न मिले और वह कांग्रेस की समर्थन और चुनाव क्षेत्र में करेगी।
हिंदुस्तान समाचार ,नागराज