लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद कांग्रेस के घोषणापत्र को मिली अहमियत : चिदंबरम
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को पार्टी के घोषणापत्र की लगातार आलोचना करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में अपनी हार निश्चित देखकर मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को महत्व देना शुरू कर दिया है।
चिदंबरम ने कहा कि मोदी द्वारा लगातार आलोचना करने से पार्टी के घोषणापत्र की खूब चर्चा हुई और पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचा है। कांग्रेस नेता ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में चुनाव अभियान के प्रवाह को बदलने के लिए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी सरकार चली गयी। यह कुछ दिनों के लिए भाजपा सरकार थी। कल से ये एनडीए सरकार है। क्या आपने 19 अप्रैल के बाद से हुए नाटकीय बदलाव पर ध्यान दिया है? 5 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को नजरअंदाज कर दिया। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद घोषणापत्र को एक नया कद मिल गया है। धन्यवाद, प्रधान मंत्री!”
कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “जिन राज्यों में 26 अप्रैल को मतदान हुआ, वहां से खबरें कांग्रेस के लिए बेहद उत्साहजनक हैं। केरल को गौरवान्वित स्थान प्राप्त है। यूडीएफ को 2019 का शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है। कर्नाटक की 14 सीटों पर कल मतदान हुआ, कांग्रेस 2019 में '1' से अपने स्कोर में काफी सुधार करेगी। राजस्थान में कांग्रेस कई सीटें जीतेगी (फिलहाल सभी 25 सीटें भाजपा के पास हैं) और अच्छे स्कोर के साथ वापसी करेंगी।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल