रीट्रिट सेरेमनी देखने बाघा बार्डर जा रही इजराइली महिला का छीन ले गए बदमाश

 

चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। बाघा बार्डर पर रीट्रिट सैरमनी देखने जा रही इजराइल की एक महिला का कुछ बदमाशों ने बैग छीन लिया। महिला की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह महिला दो माह से भारत भ्रमण पर है। वह मंगलवार को अमृतसर पहुंची। अमृतसर घूमने के बाद शाम को एक ऑटो में सवार होकर बाघा बार्डर पर रीट्रिट सेरेमनी देखने के लिए निकली। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उसका बैग झपट लिया।

इस दौरान ं इजराइली महिला ऑटो से नीचे गिर गई। बदमाशों ने महिला का मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया। राहगीरों के एकत्र हो जाने पर झपटमार वहां भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल महिला का प्राथमिक उपचार कराया। इजराइली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बैग में पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड तथा भारतीय करंसी है। पुलिस ने महिला से पूछताछ के आधार पर आरोपित का स्कैच बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा