ये चुनाव बीजेपी और परिवारवाद के बीच है : जेपी नड्डा
नारायणपेट, 19 नवंबर (हि.स.)। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव बीजेपी और परिवार पार्टियों के बीच हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य राज्यों की तरह तेलंगाना में भी परिवारवाद के खिलाफ लड़ रही है।
नारायणपेट में आयोजित भाजपा की सकल जनुला विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के विकास के लिए धन दे रहे हैं, तो केसीआर परिवार इसका दुरुपयोग करके लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया तो केसीआर ने जनता को इसका लाभ नहीं दिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की तेलंगाना देश में सबसे ज्यादा महंगाई वाला राज्य है।
यहां ध्यान दें कि भारास का अर्थ भ्रष्ट राक्षसों का समूह है। कालेश्वरम परयोजना सीएम केसीआर के लिए एटीएम जैसा बन गया है। उस परियोजना में 1.20 लाख रुपये की लागत से बना और एक पुल हाल ही में ढह गया। जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो हम केसीआर के भ्रष्टाचार की जांच करेंगे और उन्हें जेल भेजेंगे।
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जमीनें बेचकर भ्रष्टाचार किया। विधायकों ने दलित बंधु से 30 फीसदी कमीशन लिया। इस 30 प्रतिशत कमीशन को इस महीने की 30 तारीख को होने वाली विधानसभा चुनाव में खुलेआम नकद वितरण कर मतदाता को लुभाने में जुड़े हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया है की बीजेपी को वोट दे और सत्ता में आने के लिए सहयोग दे।
सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति सरकार की आलोचना करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि केसीआर के दस साल के शासनकाल में डबल बेडरूम घर नहीं दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जारी होने पर गरीबों तक राशि नहीं पहुंच पाती है। पृथक राज्य आन्दोलन का फल जनता को नहीं मिला। आगामी चुनाव तेलंगाना का भविष्य तय करेंगे।
नड्डा ने कहा कि केंद्र में मोदी ने जो कहा वो सब किया। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने वादों को लागू करने में विफल रही है। वहां कोई भी योजना संचालित नहीं हो रही है। वहां दी गई एक भी गारंटी लागू नहीं की गई। पार्टी का कहना है कि वे यहां भी 6 गारंटी देंगे। उन पर विश्वास न करें। ”जेपी नड्डा ने झूठे वादों पर विश्वास न करने को जनता से निवेदन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात