महिलाओं के लिए राज्य परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सेवा शनिवार से

 


हैदराबाद, 08 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में सभी आयु वर्ग की युवती, महिलाओं और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए महालक्ष्मी योजना शनिवार से शुरू की जाएगी।

तेलंगाना में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है कि राज्य में टीएसआरटीसी (राज्य परिवहन निगम) की ग्रामीण और एक्सप्रेस बसों में महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी। यह योजना तेलंगाना की सभी उम्र की युवती और महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए लागू है। शनिवार की दोपहर से आप ग्रामीण, शहरी और एक्सप्रेस बसों में तेलंगाना राज्य की सीमा में कहीं भी यात्रा निःशुल्क कर सकते हैं। यात्रा करने वाले महिला को अपने आधार कार्ड प्रस्तुति करनी होगी।

अंतरराज्यीय एक्सप्रेस और ग्रामीण बसों में तेलंगाना राज्य की सीमाओं तक यात्रा निःशुल्क है। तेलंगाना सरकार महिला यात्रियों द्वारा यात्रा की गई वास्तविक दूरी के आधार पर लिए गए किराए की प्रतिपूर्ति टीएसआरटीसी को करती है। सरकार ने जियो नंबर 47 के जरिए महालक्ष्मी योजना की प्रक्रियाओं का खुलासा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात