मल्लिकार्जुन खड़गे ने कन्नड़ दिग्गज कन्नड़ अभिनेता द्वारकीश के निधन पर शोक व्यक्त किया

 


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिग्गज कन्नड़ अभिनेता द्वारकीश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्हाेंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा है कि द्वारकीश के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है।

मंगलवार को अपने शोक संदेश में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “श्री द्वारकीश की क्षति को फिल्म बिरादरी और दुनिया भर के कन्नड़ लोगों ने गहराई से महसूस किया है। कला और फिल्मों के साथ उनके छह दशक के लंबे जुड़ाव ने इस क्षेत्र को वास्तव में समृद्ध किया।”

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप