ममता ने सीएए व एनआरसी पर फिर केंद्र पर साधा निशाना
कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने के संकेत दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके विरोध में उतर गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) लोगों के समूहों के साथ भेदभाव करता है, तो वह इसका विरोध करेंगी।
सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के लिए संवेदनशील करार देते हुए बनर्जी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव से पहले अशांति नहीं चाहती हैं।
दोपहर में यह खबर आई थी कि सीएए को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद राज्य सचिवालय में जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि सीएए को अधिसूचित किया जाएगा। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम लोगों के साथ भेदभाव करने वाली किसी भी चीज का विरोध करेंगे।’ उन्होंने कहा कि नियम सामने आने दीजिए, फिर हम नियमों को पढ़ने के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नागरिकता अधिनियम और एनआरसी को लेकर सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव