बंगाल में फर्जी आईडी, घुसपैठ और सियासत का चल रहा खेल: संबित पात्रा

 


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिक बनाने के लिए फर्जी आईडी का बड़ा रैकेट चल रहा है।

संबित पात्रा ने यह बात आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने ममता सरकार पर 'घुसपैठियों को संरक्षण' देने का संगीन आरोप लगाया और कहा कि टीएमसी की छत्रछाया में ऐसी 'दुकानें' खुली हैं, जो करोड़ों रुपये लेकर घुसपैठियों को दस्तावेज मुहैया करा रही हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल आज 'बंग-भंग' (1905 के विभाजन) जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है। मुर्शिदाबाद में हिंसा का तांडव मचा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को ब्लॉक कर दिया गया है और रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। उपद्रवी ट्रेनों में आग लगा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे रोकने के बजाय सही ठहरा रही हैं।

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी इसे अल्पसंख्यकों का गुस्सा बताकर जायज ठहरा रही हैं। अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल को तोड़ने की जो कुचेष्टा की थी, वह तुष्टिकरण का नतीजा थी। आज ममता भी उसी तुष्टिकरण की नींव पर बंगाल को देश से अलग-थलग करने की कोशिश कर रही हैं।

पात्रा ने कहा कि जब प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी करती है, तो मुख्यमंत्री खुद जाकर फाइलें छीनने की कोशिश करती हैं, जो भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है।

उन्होंने चेतावनी दी कि करोड़ों रुपये का यह घपला केवल विदेशी घुसपैठियों को हिंदुस्तानी बनाने के लिए किया जा रहा है, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि देश की जनता और केंद्र सरकार बंगाल को इस अराजकता की आग में झोंकने की अनुमति नहीं देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी