बंगाल में तृणमूल उम्मीदवारों ने सड़कों पर खेली होली, वाम दलों के उम्मीदवार भी नहीं रहे पीछे
कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 25 मार्च (हि.स.)। रंगों के त्योहार होली पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने स्थानीय लोगों के साथ सड़कों पर होली मनाई। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर त्योहार के जरिए जनसंपर्क की कोशिश की। तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, माकपा और अन्य दलों के कई नेताओं ने सड़कों पर आम लोगों के साथ रंगों का त्योहार मनाया, जिसे राज्य में ‘डोल यात्रा’ के नाम से जाना जाता है।
बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने होली का जश्न मनाते हुए एक जुलूस में ढोल बजाया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के अर्जुन सिंह पूजा करने के लिए नैहाटी में बड़ो मां काली मंदिर गए। माकपा के युवा नेता सृजन भट्टाचार्य ने भी जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के बाघा जतिन इलाके में सड़कों पर लोगों के साथ होली खेली। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तापस रॉय को पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था। रॉय ने भी लोगों के बीच जाकर रंगों का त्योहार मनाया।
अधिकतर नेता कोई राजनीतिक झंडा या बैनर लिए बिना सड़कों पर थे। इस दौरान भाजपा पार्षद सजल घोष ने कहा, ‘आज जश्न का दिन है और कुछ नहीं।’ राज्य में मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ होली गीत गाए और लोगों ने उन्हें गुलाल लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा/चंद्र प्रकाश