प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह

 


हैदराबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत भाजपा ने हैदराबाद में एक रोड शो का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरटीसी चौराहे से काचीगुडा तक 2 किलोमीटर के इस रोड शो में हिस्सा लिया। स्थानीय जनता, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन किया और अपने काफिला के साथ आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी।

रोड शो के दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुष्पवर्षा की। मोदी के साथ तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष किशन रेड्डी और सांसद लक्ष्मण भी थे। रोड के दौरान मोदी काचीगुडा चौराहे पहुंचे और सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए गए थे। दूसरी ओर सुरक्षा उपायों के तहत अधिकारियों ने चिक्कडपल्ली और नारायणगुडा मेट्रो स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद करा दिया था। इस रोड शो के साथ तेलंगाना में मोदी का चुनाव अभियान खत्म हो गया। इस अलावा वह स्थानीय गुरुद्वारा भी गए और एनटीवी द्वारा आयोजित कार्तिक दीपोत्सव में भाग लिया। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार, नागराज/प्रभात