पूरी सतर्कता से करें वोट और भारत राष्ट्र समिति को फिर से सत्ता में आने का दें अवसरः के. चंद्रशेखर राव
निर्मल, 02 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा है कि हम दस साल से राज्य में शांतिपूर्वक शासन कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों की सेवा करना और उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (भारसा) का जन्म लोगों के अधिकारों के लिए हुआ था। 15 साल के अथक संघर्ष के बाद तेलंगाना हासिल हुआ। केसीआर ने दस साल तक तेलंगाना को आशीर्वाद देने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री केसीआर गुरुवार को निर्मल में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा, हमने इस बारे में बहुत सोचा है कि तेलंगाना के गांवों को हरा-भरा बनाने के लिए क्या किया जाए। हम राज्य में कृषि को स्थिर ओर खुशहाल करने के इरादे से रायथु बंधु को लाए। इसे चुनाव के लिए नहीं लाया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि तेलंगाना में पानी-बिजली निःशुल्क है। सरकार किसानों द्वारा उगाए फसल को भी खरीद रही है। किसानों का कर्ज पहले ही माफ किया गया है और कुछ जो बच गया है वो भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इसे पूरा नहीं किया जा सका है। अगर चुनाव आयोग इजाजत दे तो हम अभी सभी किसानों के कर्ज माफ कर देंगे।''
कांग्रेस की खींचाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसी ने किसानों की मदद के बारे में नहीं सोचा। आज कांग्रेस के नेता मनमानी और असत्य का प्रचार करने में जुटे हैं। विपक्ष का कहना की रायतु बंधु पर पैसे की बर्बादी हो रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि अगर राज्य में विकास को जारी रखना है तो जनता को भारत राष्ट्र समिति को पुनः सत्ता में लाना होगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री पर निजीकरण का पागलपन सवार हो चुका है। विमानन, बंदरगाह, रेलवे, बिजली आदि क्षेत्रों का निजीकरण कर वो अपने व्यापारी दोस्तों को लाभ पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं एक किसान होने के नाते वे (केसीआर) जानते हैं। किसानों को 24 घंटे बिजली की जरूरत है, जिसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। वहीं रैतु बंधु योजना के तहत प्रति एकड़ के 10 हजार रुपये दो फसलों को देने तथा रैतु बीमा योजना आदि पर भी अमल किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/आकाश