पुदुचेरी में उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को दी प्रौद्योगिकी का उपयोग उत्साह व नैतिक जागरूकता के साथ करने की सलाह

 




पुदुचेरी , 29 दिसंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधा कृष्णन ने कहा कि विश्व में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वचालन, जैव प्रौद्योगिकी और डिजिटल संचार मानव जीवन के हर पहलू को बदल रहे हैं। ऐसे में शिक्षित व्यक्तियों को प्रौद्योगिकी का उत्साह और नैतिक जागरूकता के साथ इनका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कि डिजिटल उपकरण उत्पादकता और संपर्क बढ़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें गहन सोच और समाज के साथ सार्थक जुड़ाव की अपनी क्षमता को कम नहीं होने देना चाहिए।

उपराष्ट्रपति सीपी. राधाकृष्णन सोमवार को पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 30वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन तथा इसकी समीक्षा, नवाचार और अंतर्निहित उत्कृष्टता के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए स्नातकों को प्रोत्साहित किया। नीति को एक प्रमुख परिवर्तन के रूप में वर्णित करते हुए उन्होंने कहा कि यह शिक्षा को बाह्य पाठ्यक्रम से आलोचनात्मक सोच की ओर, कठोर सीमाओं से बहुसांस्कृतिक अध्ययन की ओर और परीक्षा-केंद्रित शिक्षा से समग्र विकास की ओर ले जाएगी। उन्होंने युवकों को भविष्य के भारत के शिल्पी बताते हुए कहा कि विकास तभी सार्थक कहा जा सकता है जब वह समाज के सभी वर्गों को शामिल करे।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के परिसर में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र और सौ फुट ऊँचा ध्वजस्तंभ का लोकार्पण किया। इससे पहले पुडुचेरी हवाई अड्डे पहुंचने पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का लेफ्टिनेंट गवर्नर कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री रंगसामी, स्पीकर सेल्वम और अन्य प्रमुख लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद, कंबन कलाईयरंग में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने स्मार्ट सिटी की योजना केतहत बनाए गए अपार्टमेंट्स का उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने विश्वसंघ में भाषण दिया, तब उन्होंने तमिलों की आतिथ्य, संस्कृति और परंपरा को समझा। पुडुचेरी में लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल छोटा था, लेकिन उन सभी अनुभवों ने उन्हें अधिक संतोष मिला। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में अच्छी योजनाएं आ रही हैं और जब अगली बार प्रधानमंत्री मोदी पुडुचेरी आएंगे, तो उन योजनाओं के कार्यान्वयन को एक निश्चित रूप दिया जाएगा। इससे पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर कैलासनाथन ने भी संबाेधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV