निजी ऑपरेटरों के जरिए हज यात्रा करने वाले समय से करा लें बुकिंग - किरेन रिजिजू

 


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने निजी ऑपरेटरों के माध्यम से हज करने वाले तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे जल्दी आवेदन करें और केवल अधिकृत हज ग्रुप आयोजकों (एचजीओ) और प्राइवेट टूर ऑपरेटरों (पीटीओ) को ही चुनें। उन्होंने कहा है कि 15 जनवरी तक समय पर बुकिंग करने से आखिरी समय की परेशानियों से बचा जा सकता है।

इस संबंध में सरकार की ओर से परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हज यात्रा 2026 पर जाने वाले यात्री अगले साल 15 जनवरी तक बुकिंग करा लें। केन्द्रीय मंत्री ने इस सर्कुलर को साझा करते हुए कहा कि समय पर बुकिंग कराने से अंतिम समय की कठिनाइयों से बचा जा सकता है और इससे उनकी यात्रा भी सुचारू और सुव्यवस्थित होगी।

तीर्थयात्रियों के लिए यह भी सलाह दी गई है कि वे बुकिंग से पहले पुष्टि कर लें कि एचजीओ या पीटीओ सरकार से मान्यता प्राप्त (अधिकृत) है या नहीं। बुकिंग से पहले ऑपरेटर का रजिस्ट्रेशन स्टेटस (पंजीकरण की स्थिति) और उन्हें मिला हुआ कोटा (कितने लोगों को ले जाने की अनुमति है) जरूर चेक करें।

परामर्श में कहा गया है कि सऊदी अरब में आवास और सेवा अनुबंधों को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि एक फरवरी 2026 निर्धारित की गई है ताकि एचजीओ और पीटीओ को सऊदी अरब में यात्रियों के लिए लिए होटल तथा ट्रांसपोर्ट की समय पर व्यवस्था कर सकें।

-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी