दिल्ली में आयुर्वेद स्टार्टअप्स के लिए एमएसएमई पर जागरूकता कार्यक्रम

 

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026' के अवसर पर आयुर्वेद क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्थान के स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर, 'आयुर्वेद नवाचार एवं उद्यमिता इनक्यूबेशन सेंटर' (एआईआईए-आईसीएएनईएन) ने नई दिल्ली परिसर में आयुर्वेद आधारित स्टार्टअप्स के लिए एमएसएमई अवसर विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आयुष मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यह कार्यक्रम भारत सरकार के एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा उद्यमियों को सरकारी योजनाओं और नवाचार से जोड़ना है।

कार्यक्रम के दौरान नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और स्टार्टअप विशेषज्ञों ने आयुर्वेद पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकारी सहायता, वित्तीय तंत्र, बौद्धिक संपदा और प्रमाणन और मानक पर विचार साझा किए।

इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार, एमएसएमई के उप निदेशक सुनील कुमार, प्रो. मंजुषा राजगोपाला, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.के. भारती, डीपीआईआईटी की पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक संगीता नागर और एसआईडीबीआई की वरिष्ठ प्रबंधक ज्योति नीरज सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन एआईआईए-आईसीएएनईएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुजीत एरानेझथ और एमएसएमई के सहायक निदेशक नवीन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी