तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

 


हैदराबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना गठन के बाद पहली बार सत्ता में आने के लिए जीतोड़ प्रयास करने वाली प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। प्रदेश पार्टी कार्यालय गांधी भवन में संवाददाता सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि जनता बदलाव चाहती है। जैसे कर्नाटक राज्य में 5 गारंटी दी थी, उसी तरह तेलंगाना में छह गारंटी को सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर लागू करेंगे।

घोषणा पत्र में पार्टी द्वारा पहले दी गई छह गारंटियों के अलावा कई अन्य आश्वासन शामिल किए गए हैं। इनमें प्रतिदिन सीएम कार्यालय में आम जनता की सुविधा के लिए प्रजा दरबार, धरणी पोर्टल की जगह भू-माता पोर्टल, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क इंटरनेट, तेलंगाना आंदोलन में बलिदान वीरों के परिवार को हर माह 25000 पेंशन (अम्मा हस्तम योजना). राशन दुकानों में नौ प्रकार की रोजमर्रा वस्तुओं का वितरण आदि शामिल है।

इसी तरह चुनावी घोषणा पत्र में भू-अधिकारों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भू-आयोग का गठन, गरीबों में बांटे गए 25 लाख एकड़ भूमि पर लाभान्वितों को पूर्ण अधिकार, सरपंच के खातों में ग्राम पंचायत निधियों की जमा, अभय हस्तम योजना का पुनरुद्धार, दुल्हन को एक लाख रुपये एवं एक तोला सोना, सीसीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना का पुनरुद्धार, सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लंबित डीए भुगतान, नये वेतनमान का गठन व के छह माह में इसे लागू करना, प्रति वर्ष में जॉब कैलेंडर जारी करना व पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया, बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत निधियों का आवंटन, 2 लाख रुपये तक के की फसल ऋण एक किस्त में माफ, एक लाख तक शून्य ब्याज पर ऋण, , मध्याह्न भोजन मजदूरों को 10 हजार वेतन, बंद पड़ी 6 हजार पाठशालाओं का पुनरुद्धार, चार ट्रिपल आईटी आदि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहले ही सोनिया गांधी द्वारा 17 सितंबर को छह गारंटियों का ऐलान करवाया। प्रदेश नेताओं ने इन छह गारंटियों को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार कर जनता में ले जाने का प्रयास किया।

हिन्दुस्थान समाचार /नागराज/प्रभात