तेलंगाना को परिवारवाद पार्टियों से मुक्त करना होगाः अमित शाह

 




जनगामा, कोरुतला, 20 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में इस विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्य और देश का भविष्य तय करेंगे। चुनाव अभियान के तहत अमित शाह ने कोरुतला और जनगामा में आयोजित भाजपा की सकल जनुला विजय संकल्प सभा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोग चाहते थे कि भाजपा चुनाव जीते और वर्तमान भ्रष्टाचार लिफ्ट सरकार जाए।

अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से राज्य राजाकारों से मुक्त हो गया। सीएम केसीआर ओवैसी के डर से मुक्ति दिवस नहीं मना रहे हैं। जब भाजपा सरकार आएगी तो हम आधिकारिक तौर पर मुक्ति दिवस का आयोजन करेंगे। हम बैरनपल्ली में शहीदों के लिए एक स्मारक स्तूप बनाएंगे।

सत्तासीन भारत राष्ट्र समिति, कांग्रेस और एमआईएम पारिवारिक पार्टियां हैं। भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है। मोदी ने नई संसद बनाकर देश को गौरवान्वित किया।

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी आई तो तेलंगाना को परिवारवादी पार्टी से मुक्त कराया जाएगा। मोदी के नेतृत्व में ही तेलंगाना को उचित न्याय मिलेगा। अमित शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना की जनता को इस साल तीन दीपावली मानना होगा।एक दीपावली गुजर गई और अन्य दो दिवाली एक दिसंबर को जब मतगणना के बाद वर्तमान सरकार की छुट्टी होगी और दूसरा दिसंबर 22 को जब अयोध्या राम मंदिर का प्रतिष्ठा और मंदिर राम भक्तो के लिए खोले जायेंगे।

अमित शाह ने जनता से आग्रह है कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लेकर आए तो वह निशुल्क राम लाल का दर्शन करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार नागराज/प्रभात