तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

 


हैदराबाद/ नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। करीब घंटे भर की मुलाकात के दौरान रेड्डी ने प्रधानमंत्री के समक्ष तेलंगाना से जुड़ी विकास परियोजनाओं की चर्चा की।

तेलंगाना में नई सरकार के गठन और कार्यभार संभालने बाद मुख्यमंत्री रेवंत और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान रेवंथ रेड्डी मंत्रिमंडल विस्तार और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना प्रभारी केसी वेणुगोपाल से आज रात मिलेंगे।

हिन्दुस्तान समाचार/नागराज/संजीव