झूठ पर विश्वास न करें और वोट सोच समझकर सही राजनीतिक दल को करें : केसीआर

 


भैंसा, 3 नवंबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यहां लोगों से आह्वान किया है कि वे किसी के द्वारा कहे गए झूठ पर विश्वास न करें। चुनाव लड़ रहे व्यक्ति...उम्मीदवार के पीछे पार्टी...उसका इतिहास देखने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी का नजरिया देखकर सोच समझकर वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद लोग लोकतंत्र के प्रति परिपक्व नहीं हो पाये हैं।

केसीआर ने दोहराया कि तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जो 24 घंटे बिजली प्रदान करता है। यह इस सरकार और राज्य की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रायतु बंधु योजना पैसे की बर्बादी है और उनके नेता ने कहा कि किसानों को 24 घंटे बिजली की जरूरत नहीं है। कांग्रेस सत्ता में आई तो धरणी पोर्टल हटा दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो दलाली व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी। राज्य में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने में राज्य सरकार सफल रहा और इससे कृषि क्षेत्र में कई बदलाव आये हैं।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को मुफ्त बिजली और पानी दे रही है। हम निवेश सहायता दे रहे हैं। हमने बहुत मेहनत करके सभी समस्याओं का समाधान निकाला है।

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य को एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं दिया है। वे इस बात से नाराज थे कि अगर राज्य में नये जिले बनाये गये तो कम से कम एक नवोदय विद्यालय जिले स्तर पर मंजूर होगा लेकिन केंद्र की लापरवाही से राज्य को कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने सवाल किया कि जब मोदी सरकार ने राज्य को कुछ भी नहीं दिया तो वह वोट कैसे मांग रही है। केसीआर ने दोहराया कि वह दशकों से पिछड़े एससी को सुधारने के लिए दलित बंधु लाए हैं और प्रत्येक दलित परिवार को 10 लाख रुपये देकर उनकी आर्थिक सहायता की जिससे इनका स्वाभिमान भी बढ़ा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के धान खरीदी की कीमत भी सीधे उनके बैंक के खाते में जमा की जा रही है। तेलंगाना प्रगति की ओर बढ़ रहा है और इस जन आशीर्वाद सभा में उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि उनकी पार्टी को भारी बहुमत से जिताए।

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज/प्रभात