गोवा में भी मिल सकते हैं शिवलिंग- मंत्री धवलीकर

 
पणजी, 17 मई (आईएएनएस)। गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर ने मंगलवार को कहा कि जिस तरह वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में एक शिवलिंग की खोज की गई है, उसी तरह के शिवलिंग भी संभावित रूप से गोवा के धार्मिक स्थलों में पाए जा सकते हैं।

धवलीकर ने कहा, पुरातत्व सर्वेक्षण (भारतीय) विभाग को इस संबंध में काम करना है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि जिन स्थलों पर मंदिरों को तोड़ा गया था, वहां शिवलिंग हो सकते हैं। शिवलिंग गोवा में कहीं भी हो सकते हैं और निश्चित रूप से मिल भी सकते हैं।

धवलीकर का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश स्थित मस्जिद में एक शिवलिंग की खोज चल रही हो।

धवलीकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का भी हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि गोवा में पुर्तगाली औपनिवेशिक शासन के दौरान कई मंदिरों को तबाह किया गया था। कई लोग इन मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम