काले कपड़े और सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से किया मार्च

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ संसद भवन के गेट नंबर एक से विजय चौक तक मार्च किया। इस मार्च के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसद काले कपड़े पहने नजर आए तो वहीं मार्च में सबसे आगे चल रहे महिला सांसदों ने सब्जियों की माला पहनकर महंगाई और जीएसटी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।
 
नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ संसद भवन के गेट नंबर एक से विजय चौक तक मार्च किया। इस मार्च के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई सांसद काले कपड़े पहने नजर आए तो वहीं मार्च में सबसे आगे चल रहे महिला सांसदों ने सब्जियों की माला पहनकर महंगाई और जीएसटी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संसद भवन के गेट नंबर एक पर थोड़े समय के लिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।

सरकार के खिलाफ संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च कर अपना विरोध जताने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वो राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर इस सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी