कई दशकों पुराना वेतन विवाद एक घंटे में सुलझा

 

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (हि.स.)। दूरदर्शन के दो सेवानिवृत्त कैमरामैनों के 1996-97 से लंबित उनका वेतन निर्धारण का मामला सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव की दखल के बाद आज महज एक घंटे के भीतर हल होने से दोनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

सेवानिवृत्त कैमरामैन देवेंद्र शर्मा ने आज दोपहर राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में कैबिनेट ब्रीफिंग के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर लगभग तीन दशकों से लंबित इस मामले को उठाया, जो कई बार अभ्यावेदन देने के बावजूद अनसुलझा रहा था।

श्री वैष्णव ने अधिकारियों को अगले एक घंटे के भीतर मामले को निपटाने का निर्देश दिया। देवेंद्र शर्मा और एम.के. महादेव राव के संशोधित वेतन निर्धारण आदेश अगले 60 मिनट के भीतर जारी कर दिए गए। यह मामला सीसीएस (संशोधित वेतन) नियम 1997 के नियम-8 के उचित कार्यान्वयन से संबंधित था, जिसके तहत दोनों कर्मचारी छठे वेतन आयोग के संक्रमण काल ​​के दौरान अतिरिक्त वेतन वृद्धि के हकदार थे।

आज के संशोधित आदेशों के तहत उन्हें कई दशकों के बकाया सहित सही पेंशन दी गई है।

दोनों सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने राहत व्यक्त की कि वर्षों से चल रहे उनके प्रयासों का फल उन्हें उचित आदेश जारी होने के साथ मिल गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया