एक तरफ बांग्लादेश में तोड़ी गई गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति, दूसरी तरफ बंगाल विधानसभा में श्रद्धांजलि

 


कोलकाता, 07 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को विधानसभा में रवींद्रनाथ की पुण्यतिथि पर अध्यक्ष बिमान बनर्जी और संसदीय मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान उनके भाषण में बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति का जिक्र आया। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में अत्यंत सावधानी बरती, ताकि कोई अनावश्यक विवाद न हो।

अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बहुत ही दुखद है। पूरी दुनिया के लोग इसे देख रहे हैं। हालांकि, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

इस दौरान बिमान बनर्जी ने अपने बांग्लादेश यात्रा की यादें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मैं एक सम्मेलन में बांग्लादेश गया था। मेरे पिता और चाचा जहां रहते थे, उस घर में भी गया था। वहां एक प्रोफेसर रहती हैं। इतनी भीड़ थी कि मैं अंदर नहीं जा सका।

उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश मेरे लिए एक याद है। मैं आशा करता हूं कि वहां जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। सिर्फ अध्यक्ष बिमान बनर्जी ही नहीं, बल्कि इस दिन राज्य के संसदीय मंत्री शोभनदेव चटर्जी के बयान में भी बांग्लादेश के प्रति यादों की मृदुलता थी। उन्होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश स्वतंत्र हुआ था, तब मैं वहां गया था। उसके बाद फिर नहीं जा सका। हमारे लिए बांग्लादेश का मतलब एक विशेष भावना है। हम इसी भावना के साथ रहना चाहते हैं। अभी जो घटनाएं हो रही हैं, वे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द शांति लौट आए।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध फुटबॉलर विदेश बसु भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता और चाचा सभी बांग्लादेश के हैं। अपने फुटबॉल करियर में मैं कई बार बांग्लादेश गया हूं। जो हो रहा है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि जल्द ही शांति लौट आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / गंगा / आकाश कुमार राय