इलेक्ट्रिक वाहन से तेज होगी भारत की विकास गाथा: डॉ. जितेंद्र सिंह

 

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर्यावरण संरक्षण से लेकर रोजगार सृजन तक भारत के विकास को गति दे रहे हैं।

जितेंद्र सिंह ने आज भारत मंडपम में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) एक्सपो में स्वच्छ परिवहन और युवा उद्यमिता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को रेखांकित किया। ​उन्होंने युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में जागरूकता और व्यापक पहुंच की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विकास के लिए हरित और टिकाऊ भविष्य, वैश्विक भागीदार के रूप में भारत की बढ़ती भूमिका तथा स्वच्छ ऊर्जा का समग्र दृष्टिकोण प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी केवल परिवहन या पर्यावरण का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उद्यमिता, रोजगार और आजीविका का एक शक्तिशाली इंजन बनकर उभर रही है। इसके अलावा एम्बुलेंस, ई-रिक्शा, यात्री वाहन और वाणिज्यिक उपयोगों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इनका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने मेक इन इंडिया ईवी उत्पादों, घटकों और स्वच्छ गतिशीलता प्रौद्योगिकियों की विस्तृत श्रृंखला का अवलोकन किया और बातचीत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी