युवा करेंगे विकसित भारत का निर्माण : अनुप्रिया पटेल
- रोजगार मेले में देश की 24 कंपनियों ने किया प्रतिभाग, 180 को मिली नौकरी
मीरजापुर, 25 फरवरी (हि.स.)। जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में मेघा लर्निंग फाउंडेशन लखनऊ एवं पॉलिटेक्निक ने रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में देश भर की 24 कंपनियों ने भाग लिया और 180 से ज्यादा पदों पर नौकरियां दी गईं।
केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्ग निर्देशन और विभागीय मंत्री आशीष पटेल के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 21 जनपदों के 42 पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए वृहद रोजगार मेला का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह कार्य आसान नहीं होता है। सभी बच्चों को अपने एकेडमिक कोर्स पूरा करने के बाद अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिल जाए, इसके लिए विभाग ने एक बहुत बड़ा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जॉब सीकर और जॉब प्रोवाइडर दोनों को साथ लाना यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए हमारे पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट ने कदम आगे बढ़ाया है।
रोजगार मेला में देश भर की 24 कंपनियों ने भाग लिया। युवाओं के लिए इन कंपनियों में 180 से ज्यादा पदों पर नौकरियां दी गईं। ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्र की हैं। इनमें हर वर्ग और हर क्षेत्र में काम किए हुए युवाओं को रोजगार मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन/प्रभात