युवा स्वयंसेवक परिवर्तन और प्रगति के सच्चे पथप्रदर्शक हैं : मनसुख मांडविया
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले, खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डा. मनसुख मांडविया और केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष संवाद सत्र में 500 युवा स्वयंसेवकों के साथ भाग लिया। देश भर के युवा स्वयंसेवकों, 400 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों और 100 मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों को स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस माैके पर डा. मांडविया ने कहा, हमारे युवा स्वयंसेवक परिवर्तन और प्रगति के सच्चे पथप्रदर्शक हैं। राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका उत्साह और समर्पण प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, सेवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है। एक-दूसरे की मदद करना हमारी परवरिश में शामिल है। ये मूल्य आपको चुनौतियों पर काबू पाने और विकसित भारत के निर्माण में सहायता करेंगे।
उन्हाेंने आगे कहा, मैं आप में से प्रत्येक में अपार क्षमता देखता हूं। पिछले एक दशक में, सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के कई अवसर पैदा किए हैं, चाहे मुद्रा योजना और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी पहल के साथ उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना हो या खेलो इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से खेल प्रतिभा का पोषण करना हो।
डा. मनसुख मांडविया सामुदायिक सेवा और राष्ट्रीय विकास में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा की भावना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं इस बात पर जोर दिया कि 2047 तक भारत को एक विकसित देश में बदलने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में उनका योगदान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने युवाओं से नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा करने का आग्रह किया। केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने विशेष अतिथियों को उनके प्रभावशाली कार्यों के लिए सराहना की। जिसमें मेरी माटी, मेरा देश अभियान, अमृत वाटिका का निर्माण, और वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर और सड़क सुरक्षा जागरूकता जैसी विभिन्न समुदाय-केंद्रित पहल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज