घर बैठे मिल सकेगा अंबाजी का प्रसाद, मुख्यमंत्री ने शुरू कराई सेवा

 




अंबाजी, 10 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पेंद्र पटेल ने शनिवार को अंबाजी में जगत जननी मां अम्बा के दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मां के भक्तों को उनके घर पर ही ऑनलाइन प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए फुल फिलमेंट सेंटर सेवा की शुरुआत करायी।

राज्य के सुदूर इलाकों के साथ-साथ देश-विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्रसाद मिल सके, इसके लिए यह ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। इस सेवा से ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर करने पर मात्र सात से दस दिनों के भीतर भावी भक्तों के घर पर प्रसाद उपलब्ध हो जाएगा। इस सेवा में प्रसाद ऑर्डर करने वाले भक्त इसका स्टेट्स भी जान सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी प्रसाद को एनवायरमेंट-फ्रेंडली रूप से पैक करेगी। इससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस प्रकार अंबाजी मंदिर द्वारा भावी भक्तों के घर तक प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर श्री आरासुरी अम्बाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सह बनासकांठा जिला कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल, प्रांतीय अधिकारी सिद्धि वर्मा सहित अन्य अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव