शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर श्रीनगर में होगा इस वर्ष योग दिवस का मुख्य आयोजन
Jun 18, 2024, 13:45 IST
नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। इस वर्ष 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में किया जाएगा। इस वर्ष की थीम स्वयं और समाज के लिए योग है। योग दिवस पिछले 10 वर्षों से लगातार 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्व सामन्य के साथ योग करेंगे। इस दौरान आयुष्मान कॉमिक्स और ब्रेल लिपि में कॉमन योग प्रोटोकल लॉंच किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज