अल्लामा इकबाल की जयंती पर धूमधाम से मनाया गया विश्व उर्दू दिवस

 


- ग़ालिब अकेडमी में आयोजित समारोह में कई हस्तियों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। विश्व उर्दू दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। राजधानी दिल्ली की बस्ती हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब अकेडमी में आयोजित समारोह में विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ‘उर्दू की तरक्की के लिए रणनीति’ के विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात विद्वानों और उर्दू दुनिया से जुड़ी नामवर हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रसिद्ध शायर और ‘सारे जहां से अच्छा...’ तराने के रचयिता अल्लामा इकबाल के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस समारोह का आयोजन उर्दू डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन एवं विश्व उर्दू दिवस समारोह आयोजन समिति की तरफ से किया जाता है। उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व उर्दू दिवस समारोह आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से उर्दू दिवस समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं। आम जनमानस की तरफ से इसकी सराहना भी की जा रही है, लेकिन सरकारी स्तर पर उर्दू की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकारें आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस संबंध में उचित कदम उठाएंगी।

अपने अध्यक्षी भाषण में पद्मश्री प्रो. अख्तरुल वासे ने कहा कि भाषाओं का कोई धर्म नहीं होता। भाषा धर्म से ऊपर होती है। भाषाओं को धर्म से कभी भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उर्दू भाषा के विकास और उत्थान के लिए हम सबको सामने आना चाहिए। सरकार के भरोसे हमें नहीं बैठना चाहिए।

उर्दू डे के कार्यक्रम में पूर्व सांसद मीम अफजल, प्रो. खालिद महमूद, प्रो. शहपर रसूल, प्रो. डॉ. सलीम किदवई, डॉ. सैयद फारूक, मौलाना मोहम्मद रहमानी, पूर्व विधायक हसन अहमद, वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी, मासूम मुरादाबादी, सोहेल अंजुम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों- शमीम तारिक, प्रो. अहमद महफूज, डॉ. शाईरुल्ला खान, फहीम अहमद, असद मिर्जा, नवाज देवबंदी, डॉ. राहत मजाहरी, डॉ. महताब अमरोही, फरीद अहमद फरीद, रहीम रजा, मौलाना जाहिद अमीनी, मास्टर अब्दुल मोबीन खान, डॉ. साजिद निसार, प्रो. तौकीर अहमद खान, प्रो. मोहम्मद इदरीस, सैय्यद मुजाहिद हुसैन, प्रो. अख्तर हुसैन काजमी, डॉ. हृदय भानू प्रताप, डॉ. शफी अय्यूब, डॉ. साथ्दिया उस्मानी, अमीर अहमद खान अमीर नहटोरी, डॉ. शमशाद अली, सलाहुद्दीन जेन, मोहम्मद इरफान, अबरार खान, अलीम अंसारी, डॉ. फहीम बेग, डॉ. मुश्ताक अंसारी को सम्मानित किया गया। समारोह में एक स्मारिका ‘मौलाना मोहम्मद बाकर हुसैन कासमी के जीवन और उद्देश्यों’ का विमोचन भी किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/पवन