संसद का शीतकालीन सत्र 04 से 22 दिसंबर तक चलेगा, 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी
Nov 9, 2023, 18:21 IST
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। संसद का शीतकालीन सत्र 04 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर नए संसद भवन का फोटो साझा करते यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/सुनीत