पार्टी छोड़ कर गए लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं: शरद पवार

 


मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ कर गए, वो अब झूठा और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि इन लोगों के जाने के बाद पार्टी में नए नेतृत्व के लिए अवसर मिला है। सभी लोग सिर्फ जनहित के काम की ओर ध्यान दें, झूठे आरोप लगाने वालों को जनता जवाब देगी।

शरद पवार की अध्यक्षता में शनिवार को राकांपा सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक समाप्त होने के बाद शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने जिन लोगों को बड़ा किया, सभी उन्हें छोड़कर चले गए। जाने के बाद अब वे लोग उन पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। जबकि इन लोगों ने पार्टी के साथ और जनता के साथ भी बेईमानी की है। चुनाव के समय हमने जिनके विरुद्ध वोट मांगा था, यह लोग उन्हीं के साथ मिलकर सरकार में शामिल हुए हैं। यह सब बात जनता समझ रही है। इसलिए इन लोगों के आरोपों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। शरद पवार ने कहा कि 1978 में उनके साथ 60 विधायक चुनकर आए थे। इनमें से 54 विधायक उन्हें छोड़कर चले गए सिर्फ छह विधायक उनके साथ थे। इन 54 लोगों में 52 विधायक अगला चुनाव नहीं जीत सके थे। शरद पवार ने कहा कि जो लोग गए, उनकी वजह से पार्टी साफ हो गई है और अब नए लोगों को अवसर मिला है, सभी लोग अपने आपको जनता के बीच जाकर लोगों की सेवा में झोंक दें।

उल्लेखनीय है कि राकांपा से अलग हुए उपमुख्यमंत्री बने अजीत पवार ने शुक्रवार को शरद पवार पर ही अपनी भूमिका बदलने और समय पर सही भूमिका न लेने का आरोप लगाया था। शरद पवार ने अजित पवार का नाम लिए बगैर उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश