पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल-न्यायाधीश पीठ को जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपी

 


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अनियमितताओं की जांच की प्रगति पर एक रिपोर्ट कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल-न्यायाधीश पीठ को सौंप दी है।

यह रिपोर्ट गुरुवार को सीलबंद लिफाफे में जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की बेंच में सीबीआई के वकील ने सौंपी। इसी बेंच में मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी।

यह घोटाला लगभग 350 करोड़ रुपये का है। शिक्षक भर्ती घोटाले को साल 2014 में अंजाम दिया गया था। उस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस समय पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल