गरीब-वंचित वर्ग का कल्याण प्रधानमंत्री मोदी के लिए सर्वोपरि : अनुप्रिया
मीरजापुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए वंचित वर्ग का कल्याण सदैव सर्वोपरि है। उन्होंने इसको ध्यान में रखकर ही कार्य किया है। जितनी भी योजनाएं चलाई गए हैं, उन सबका उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण व विकास है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर के दिव्यांगजनों की राह आसान बनाई है। योजना के तहत उन्हें सहायक उपकरण निःशुल्क मिलता है। यही नहीं, राष्ट्रीय व योश्री योजना भी 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब व असहाय बुजुर्ग के लिए सहारा बना हुआ है। इसके तहत भी बुजुर्गों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क सहायक उपकरण मिलता है।
दरअसल, मझवां ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को दिव्यांगजन व 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए परीक्षण व पंजीकरण शिविर लगाया गया था। इस अवसर पर परीक्षण व पंजीकरण कराने आए दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान अपना दल (सोनेलाल) जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह, उदय पटेल, शंकर चौहान आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन