अगले तीन दिनों में मप्र, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 27 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। इसके साथ गुजरात में भी 26 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में 25 से 27 नवंबर के दौरान कई स्थानों पर हल्की, मध्यम बारिश एवं तेज गरज के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण महाराष्ट्र के लिए तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, और यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके कारण, दक्षिण महाराष्ट्र में शुक्रवार को तूफान की गतिविधि शुरू हो जाएगी। इसके चलते 25 और 26 नवंबर को पूरे राज्य में मध्यम और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल