अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय रहेगा मानसून : आईएमडी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 4से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून की स्थिति सक्रिय रहने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ सक्रिय है । अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। 29 तारीख को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 29 और 30 को सौराष्ट्र और कच्छ; 01 अगस्त को कोंकण और गोवा; 31 जुलाई-02 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश; 01 और 02 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के घाट क्षेत्र, 02 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 29 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, 30 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 29 जुलाई, 01 और 02 अगस्त को विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में काफी व्यापक वर्षा होगी। 29 तारीख को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है; 29 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, 31 जुलाई और 01 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, 31 जुलाई को हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज