तमिलनाडु, पुडुचेरी में अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

 


नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। भारत मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं कराईकल में 18 से 22 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की आशंका व्यक्त की है। इसके साथ 21 मई को अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (204.5 मिलीमीटर से अधिक) होने का अनुमान है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज से रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मेघालय में 19, 20 मई को अलग -अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल एवं माहे में 18 और 22 मई को अलग अलग स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 21 मई को अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना। आतंरिक दक्षिणी कर्नाटक में 18-20 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की सभावना है।

उत्तर पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ -दिल्ली में अगले तीन दिनों तक भीष्ण गर्मी की पड़ेगी। इन स्थानों में 22 मई को उष्ण लहर यानि लू चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और ओडिशा के अलग अलग स्थानों में उष्ण लहर चलने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप