राहुल गांधी ने कहा, स्पीकर का समर्थन करेंगे, डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। अठारहवीं लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में आज मीडिया से बातचीत में यह प्रतिक्रिया दी।
राहुल ने अखबारों की सुर्खियों को हवाला देते हुए कहा कि आज लिखा गया है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को रचनात्मक रूप से सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए। हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।
रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके अध्यक्ष (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं दूसरी ओर हमारे नेता का अपमान हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह
/मुकुंद