(अपडेट) बाबा साहब के सपनों को साकार करने वाली सरकार चुनें : मायावती

 


लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ऐसी सरकार चुननी है जो बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने वाली हो।

मायावती ने डॉ. आंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जारी बयान में मायावती ने देश और खासकर उत्तर प्रदेश में रहने वाले बहुजन समाज के लोगों को बाबा साहब का वह मिशनरी वाक्य याद दिलाया कि अपनी एकजुटता व राजनीतिक शक्ति के बल पर सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करो जिससे तरक्की के तमाम बंद दरवाजे खुल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के इस महान उद्देश्य के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष व उनके इस मिशनरी संदेश का वर्तमान लोकसभा चुनाव के समय बहुत महत्व है। क्योंकि जातिवादी पार्टियों की यहां अब तक रही सरकारों में न केवल उनके कल्याणकारी संविधान को उसकी मंशा के हिसाब से सही से लागू न करके उसकी उपेक्षा करके गरीब, बहुजन विरोधी काम लगातार किया है। जबकि यूपी में रही बसपा सरकारों में समान्य वर्ग की सरकारी नौकरी पर लगी पाबंदी को हटाकर सर्वसमाज को रोजगार के अवसर दिए।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस का 'गरीबी हटाओं' का नारा सही नीयत व नीति के अभाव में केवल चुनावी स्लोगन बनकर पूरी तरह से विफल रहा। अब बहुजन का यही हाल वर्तमान की भाजपा सरकार में भी हो रहा है। देश में आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी एवं पिछड़ापन का अभिशाप लोगों के जीवन को बद से बदतर बना रहा है जबकि सरकार की गलत नीति व कार्यक्रमों के कारण कुछ मुट्ठीभर अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप/पवन