गडकरी ने कहा- हमने वो कर दिखाया, जो 60 सालों में नहींं कर पायी कांग्रेस

 




-खंडेलवाल के समर्थन में दिल्ली के शास्त्री नगर में जनसभा को किया संबोधित

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

राजधानी दिल्ली के सुभद्रा कॉलोनी शास्त्री नगर में गोपाल मल्लिक पार्क में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते नितिन गडकरी ने लोगों के भारी जनसमर्थन पर हृदय से आभार जताया। गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 सालों में देश की छवि बदल दी। गडकरी ने कहा कि हमने वो करके दिखा दिया है, जो 60 सालों में कांग्रेस नही कर पाई।

भाजपा नेता ने कहा कि अब दिल्ली तेजी से बदल रही है, क्योंकि दिल्ली से दूसरे प्रान्तों की कनेक्टिविटी को हमने दुरुस्त कर दिया है। गडकरी ने कहा कि अब दिल्ली से देहरादून का सफर 2 घंटे में तय होता है, जबकि दिल्ली से हरिद्वार का सफर 1.30 घंटे में तय हो रहा है। वहीं, दिसंबर तक राजधानी दिल्ली से मुंबई का सफर केवल केवल 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत तेज गति से विकास हो रहा है, दिल्ली के प्रदूषण को मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक केबल बस भी चलाई जाएंगी जो जयपुर सवा दो घंटे में पहुंचा देंगी।

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि 2070 तक दिल्ली को जितना पानी लगेगा वो पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया है। दिल्ली को जल और वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए जो कार्य किया है वो कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया, इसका श्रेय अगर सही अर्थ में किसी को देना चाहिए, वो दिल्ली की जनता को जाता है जिसने हमें दिल्ली की सभी 7 सीटों पर में विजयी दियाया है।

उन्होंने कहा कि आज तक जो हो नहीं सका वो मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए 1.10 हजार करोड़ रुपये केवल मेरे मंत्रालय ने दिया है, इसलिए जरूरी है कि इस बार भी मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को भारी बहुमत से जिताए और दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश के हाईवे मैन और विकास पुरुष नितिन गडकरी का मैं अभिनंदन करता हूं। खंडेलवाल ने कहा कि ये बहुत सुभाग्य की बात है कि चुनाव के दौर में हमे पहला आशीर्वाद नितिन गडकरी जी का मिल रहा है, देश में किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के लिए नितिन जी नए खोज के लिए हमेशा तैयार है। देश मे कनेक्टिविटी उनकी की वजह से बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की 120 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी दिल्ली में आज अरविंद केजरीवाल की 10 साल पुरानी आम आदमी पार्टी की सेकेंडरी पार्टी बन बैठी है, उनके पास न नेता है न नीति है और न नेतृत्व है, इसलिए देश जी जनता एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार को भारी बहुमत से जीताकर अपने विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश