सीबीआई ने डब्ल्यूसीएल के एरिया सेल्स मैनेजर और पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला किया दर्ज

 


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिमी कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नागपुर क्षेत्र में तैनात एरिया सेल्स मैनेजर संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वेता सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार, आरोपियों के पास ज्ञात आय स्रोतों से अधिक 45.23 लाख रुपये की संपत्ति पाई गई है।

सीबीआई ने बताया कि यह मामला 18 दिसंबर को दर्ज किया गया, जिसके बाद 20 दिसंबर को आरोपियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 17 लाख रुपये नकद, 900 ग्राम सोना, घोषित अचल संपत्तियों के अलावा मोहाली में एक निर्मित मकान, धनबाद में तीन कृषि भूमि और एक लग्जरी वाहन मिलने की बात सामने आई है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कहा कि बरामद संपत्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर