चारधाम यात्रा : हर ओर विश्वास, आस्था और अभिलाषा की हिलोर

 




- विश्व विख्यात चारधाम यात्रा में भक्ति और उल्लास चरम पर, केदारनाथ का कमाल

- केदारनाथ धाम में अबतक 424242 श्रद्धालु किए दर्शन, अबतक 1048000 पंजीकरण

- चारो धामों में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 10 लाख के करीब तो पंजीकरण 31 लाख पार

- चारधाम यात्रा व्यवस्था पर सीएम धामी की नजर, सुविधा को लेकर लगाए कई प्रतिबंध

देहरादून, 23 मई (हि.स.)। विश्व विख्यात चारधाम यात्रा में इस बार आस्था, भक्ति और उल्लास अपने चरम पर है। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्रीकेदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चारधाम यात्रा की जब से शुरुआत हुई है तब से भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंच रही है। भीड़ का आंकड़ा इतना ज्यादा हो चुका है कि शासन-प्रशासन परेशानियों में घिरा हुआ नजर आ रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो चारो धामों में अब तक 961302 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 424242 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। वहीं, पंजीकरण की बात करें तो अबतक 3155078 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 1048000 श्रद्धालु पंजीकरण कराए हैं।

श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वीआईपी दर्शन का प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, चारधाम परिसर के 50 मीटर की परिधि में रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके चलते यह निर्णय लिए गए हैं। अभी चारधाम यात्रा को शुरू हुए केवल दो सप्ताह हुए हैं, लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं। इससे व्यवस्था गड़बड़ा गई है।

निश्चित संख्या से अधिक पहुंच रहे श्रद्धालु, लगातार व्यवस्था बना रहा प्रशासन

निश्चित संख्या से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार बैठकों का दौर जारी है। 31 मई तक वीआईपी दर्शन सुविधा प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह

चार धाम के दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 424242 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। बद्रीनाथ धाम में 196937 श्रद्धालु व यमुनोत्री धाम में 176932 तो गंगोत्री धाम में 163191 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं। वहीं पंजीकरण पर गौर करें तो चारधाम यात्रा के लिए अब तक 3155078 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 491320, गंगोत्री के लिए 560755, केदारनाथ के लिए 1048000 व बद्रीनाथ के लिए 966850 तो हेमकुंड साहिब के लिए 88153 श्रद्धालु पंजीकरण कराए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह के दृष्टिगत उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा रिकॉर्ड बनाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात