मप्रः हनुवंतिया में आठवां जल महोत्सव शुरू, पर्यटकों ने उठाया वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ

 


- जल महोत्सव वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद करने वालों की पहली पसंदः प्रमुख सचिव शुक्ला

भोपाल, 20 दिसंबर (हि.स.)। जल पर्यटन के लिए देशभर में प्रसिद्ध हनुवंतिया में जल महोत्सव का 8वां संस्करण बुधवार से शुरू हो गया है। 20 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस जल महोत्सव में पर्यटक बनाना राइडिंग, जलपरी, बोट राइडिंग, पैरामोटरिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलून और वॉल क्लाइंबिंग जैसी कई एक्टिविटी और एडवेंचर गेम का लुत्फ उठा सकेंगे। इस बार यहां आईलैंड क्रूज, स्पीड बोटिंग, स्विंग ब्रिज, स्काय साइक्लिंग या जिपलाइन साइक्लिंग भी करवाई जाएगी। उत्सव के पहले दिन पर्यटकों ने वॉटर स्पोर्ट्स का जमकर लुत्फ उठाया। इसके साथ ही पर्यटकों ने पैराग्लाइडर का भी आनंद लिया।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि एक बार फिर जल महोत्सव दिल को छू लेने वाली साहसिक गतिविधियां, जीवंत सांस्कृतिक अनुभव और प्रकृति की गोद में आलीशान प्रवास का अनूठा मिश्रण प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जल महोत्सव वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए हमेशा से ही पहली पसंद रहा है। इस वर्ष भी सभी पर्यटक रोमांच और उत्साह से भरपूर गतिविधियों का आनंद लेकर अपने साथ अविस्मरणीय अनुभव लेकर जाएंगे।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि यादगार और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए भव्य टेंट सिटी स्थापित की गई है। टेंट सिटी हनुवंतिया के सुंदर दृश्यों के बीच पर्यटकों को एडवेंचर एक्टिविटीज करने के बाद आराम करने और अपनों के साथ समय व्यतीत करने का बेहतरीन अवसर देंगे। कल्चरल एक्टिविटीज के साथ साथ यहाँ कई तरह की वैलनेस एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जायेगा जो मध्यप्रदेश के मिनी गोवा में आये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उन्होंने बताया कि वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज, पर्यटकों को रोमांचक और अद्वितीय अनुभव से सराबोर कर देंगे। जेट स्की, स्पीड बोट, बनाना राइड, बंपर राइड, हॉट एयर बैलून, लैंड पैरासेलिंग, पैरा मोटर, रिवर्स/इजेक्शन बंजी आर्चरी, बोट एवं वाटर एक्टिविटीज, एटीवी बाइक राइड, आइलैंड पर ट्रेकिंग- हाइकिंग, हाई रोप कोर्स, जिप लाइन, ज़ोरबिंग (वाटर एक्टिविटी), एयर गन शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग और अन्य गतिविधियों का आनंद पर्यटक ले सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सनसेट डेजर्ट कैंप के सहयोग से जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उच्चतम मानक अनुसार व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात