जगदीप धनखड़ रविवार को महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर

 


नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को महाराष्ट्र स्थित गोंदिया के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति स्वर्गीय मनोहरभाई पटेल की 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि होंगे।

अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति राज्य के गोंदिया और भंडारा जिलों के मेधावी छात्रों व प्रमुख हस्तियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति गोंदिया में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल