बंगाल में आठ लोकसभा सीटों पर 75.66 फीसदी वोटिंग, कई स्टार कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद

 


कोलकाता, 13 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सोमवार को आठ लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही कई स्टार उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बोलपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 77.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय (सीईओ) के मुताबिक रानाघाट (एससी) में 77.46 प्रतिशत, बर्दवान-पूर्व में 77.36 प्रतिशत, कृष्णानगर में 77.29 प्रतिशत, बीरभूम (एससी) में 75.45 प्रतिशत, बहरमपुर में 75.36 प्रतिशत, बर्दवान-दुर्गापुर में 75.02 प्रतिशत और आसनसोल में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल एक करोड़ 45 लाख 30 हजार 17 मतदाता थे, जिनमें से 73 लाख 84 हजार 356 पुरुष, 71 लाख 45 लाख 379 महिलाएं और 282 तीसरे लिंग के मतदाता थे। 15 हजार 507 मतदान केंद्रों पर मतदान हुए हैं।

इस चुनाव में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और यूसुफ पठान, भाजपा के एसएस अहलूवालिया और दिलीप घोष जैसे स्टार कैंडिडेट्स के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। चुनाव में प्रवासी श्रमिकों, पेयजल आपूर्ति और उद्योग धंधों के बंद होने समेत नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) मुख्य मुद्दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इन सीटों पर अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कई रैलियां एवं रोड शो किए थे। लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बहरमपुर से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं, पिछले तीन दशकों से उनका गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर उनके दबदबे की परीक्षा होने वाली है। इस सीट पर तृणमूल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत